Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : धनबाद जिले के लोदना ओपी क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीसीसीएल कर्मी विवेक यादव का शव बुधवार देर रात लोदना बाजार की मछली पट्टी स्थित एक बंद मकान से बरामद किया गया। शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने मकान से आ रही तेज दुर्गंध के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार और घनुवाडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार दल-बल के साथ मौजूद रहे और जांच शुरू की।
29 अगस्त से थे लापता
जानकारी के मुताबिक विवेक यादव 29 अगस्त की शाम घर से यह कहकर निकले थे कि वे लोदना बाजार जा रहे हैं। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने लगातार खोजबीन की और लोदना ओपी में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी। कई दिनों की तलाश के बाद बुधवार को बंद मकान से शव मिलने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें : झारखंडियों और मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को लेकर आमया संगठन ने सीएम को सौंपा मांगपत्र, हेमंत सोरेन बोले जल्द होगा समाधान
हत्या की आशंका जता रहे परिजन
मृतक के भाई राजनारायण यादव ने आरोप लगाया कि विवेक की हत्या कर शव को छिपाया गया है। उन्होंने इसे पूर्व नियोजित साजिश बताते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो परिवारजन शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।