Samachar Post रिपोर्टर, रांची : पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में बुधवार देर रात पुलिस और टीएसपीसी (TSPC) नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) में चल रहा है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि की है।
शहीद और घायल जवानों की पहचान
शहीद जवानों के नाम सुनील राम और संतन मेहता बताए गए हैं। वहीं घायल जवान की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक, गोली उनकी जांघ के नीचे लगी है और उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें : GST में बड़े बदलाव के बाद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
कैसे हुई मुठभेड़?
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 12:30 बजे पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली केदल जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद विशेष ऑपरेशन चलाते हुए जवान मौके पर पहुंचे। तभी घात लगाकर बैठे टीएसपीसी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक किसी का शव बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस का ऑपरेशन जारी
घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया गया है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घायल जवान रोहित से अस्पताल में मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा कि नक्सलियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।