Samachar Post रिपोर्टर, रांची : भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इसका कारण जीएसटी परिषद की ओर से किए गए बड़े टैक्स सुधार और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत बताए जा रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही नए स्तर पर खुले और निवेशकों की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ।
GST सुधारों से बाजार में उत्साह
जीएसटी परिषद ने 12% और 28% के टैक्स स्लैब को खत्म करते हुए अब केवल दो मुख्य स्लैब, 5% और 18%, को रखने का फैसला किया है। इसके अलावा, कई रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी पूरी तरह से हटा दिया गया है। वहीं, 40% का एक विशेष टैक्स स्लैब भी लागू किया गया है। इन बदलावों से बाजार में रौनक देखी जा रही है और सभी सेक्टर्स में तेजी दर्ज हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का जोर देखने को मिला।
निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ का इजाफा
बाजार खुलते ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप लगभग 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इस उछाल का सीधा फायदा निवेशकों को मिला और उनकी संपत्ति में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई।
यह भी पढ़ें : पटना में दर्दनाक हादसा : ट्रक से टकराई कार, 5 कारोबारियों की मौके पर मौत
सेंसेक्स और निफ्टी की चाल
बीएसई सेंसेक्स 647.27 अंक (0.80%) की तेजी के साथ 81,214.98 पर खुला, जबकि निफ्टी-50 ने 194.65 अंक (0.79%) की छलांग लगाते हुए 24,909.70 का स्तर छू लिया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 23 के शेयर हरे निशान में खुले। एमएंडएम, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर रहे, जबकि एनटीपीसी और एटर्नल में गिरावट दर्ज की गई।
बाजार का ताजा हाल
बीएसई पर सुबह तक कुल 2,597 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2,024 शेयरों में तेजी और 452 में गिरावट देखी गई, जबकि 121 शेयर बिना बदलाव के रहे। इसके अलावा, 60 शेयर एक साल के उच्चतम स्तर पर और 12 शेयर निचले स्तर पर पहुंच गए। 78 शेयर अपर सर्किट में और 35 शेयर लोअर सर्किट में बंद रहे।
पिछले दिन की स्थिति
बुधवार को भी बाजार में मजबूती देखने को मिली थी। सेंसेक्स 409.83 अंक (0.51%) की बढ़त के साथ 80,567.71 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 135.45 अंक (0.55%) चढ़कर 24,715.05 पर बंद हुआ था।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।