Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड पुलिस को लगा था कि PLFI (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) का खात्मा हो चुका है, लेकिन राजधानी रांची में बिल्डरों से लेवी की मांग ने संगठन की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रांची के दो बिल्डरों से 50-50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
धमकी भरे मैसेज से दहशत
खेलगांव निवासी दीपक कुमार और अरगोड़ा निवासी राजेश कुमार को उग्रवादी संगठन PLFI के नाम से धमकी मिली है। दोनों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में केस दर्ज कराते हुए सुरक्षा की मांग की है।
यह भी पढ़ें : झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, रांची समेत 11 जिलों में तेज़ बारिश की संभावना
पहला मामला, खेलगांव
सैनिक कॉलोनी निवासी बिल्डर दीपक कुमार को 1 सितंबर को व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज मिला। मैसेज में खुद को PLFI का रीजनल कमांडर अमृत हीरो बताकर 50 लाख रुपये की लेवी मांगी गई। पांच दिन में पैसा न देने पर पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी गई है। दीपक ने बुधवार को खेलगांव थाना में FIR दर्ज कराई।
दूसरा मामला, अरगोड़ा
तारामणी स्टेट निवासी बिल्डर राजेश कुमार से भी 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। उन्हें व्हाट्सऐप पर अमृत होरी नाम से मैसेज भेजा गया, जिसमें 5 दिन में लेवी न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई। राजेश कुमार पिछले 20 सालों से बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन के कारोबार में हैं। उन्होंने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस की जांच तेज
गुमला में मार्टिन केरकेट्टा के मारे जाने और सुप्रीमो दिनेश गोप के जेल में होने के बाद माना जा रहा था कि PLFI अब निष्क्रिय हो गई है। लेकिन ताज़ा घटनाओं ने पुलिस को सतर्क कर दिया है। रांची पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और मैसेज भेजने वालों की तलाश की जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।