Samachar Post डेस्क, रांची : राजधानी पटना को आज बड़ी सौगात मिलने जा रही है। लंबे इंतजार के बाद पटना मेट्रो का ट्रायल रन आज से शुरू हो गया है। फिलहाल यह ट्रायल रन डीपो में बने 800 मीटर लंबे ट्रैक पर हो रहा है, जहां ट्रेन की तकनीकी जांच और सुरक्षा मानकों का परीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद आम नागरिक भी मेट्रो यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।
तकनीकी व्यवस्था और पावर सप्लाई
डिपो में चार 30 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। इनमें से दो ट्रांसफॉर्मर 132 केवी हाई वोल्टेज लाइन को 33 केवी में बदलकर स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर और अन्य विद्युत उपकरणों को पावर देंगे।
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में सूदखोर की शर्मनाक करतूत, 10 हजार के कर्ज पर ढाई महीने की बच्ची गिरवी
पहला चरण : रेड लाइन
पटना मेट्रो की शुरुआत रेड लाइन से होगी। यह लाइन न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी से जोड़ेगी। अनुमान है कि इसका संचालन प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक किया जाएगा, हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
बिहार की संस्कृति का अद्भुत संगम
पटना मेट्रो की बोगियां बिहार की संस्कृति और कला की झलक पेश करेंगी। डब्बों को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है। वहीं नारंगी रंग की छत, गेट और खिड़कियों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष और नालंदा खंडहर जैसे ऐतिहासिक प्रतीकों को स्थान दिया गया है। इससे यात्रियों को मेट्रो सफर के साथ-साथ बिहार की सांस्कृतिक धरोहर का भी अनुभव मिलेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।