Samachar Post रिपोर्टर, रांची : जमशेदपुर शहर के सोनारी थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े डकैती की बड़ी वारदात हुई। डिस्पेंसरी रोड स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में पांच नकाबपोश अपराधी घुसे और कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लाखों रुपये के गहने लूट ले गए। वारदात के दौरान अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
हथियारबंद अपराधियों ने दी वारदात को अंजाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी पूरी तरह हथियारों से लैस थे और सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। कर्मचारियों की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर वे गहने लूटते रहे और फिर बाइक से तेजी से भाग निकले।
यह भी पढ़ें : रांची में साइबर ठगी: चार लोगों से 13.58 लाख की धोखाधड़ी, बिना ओटीपी बताए भी खाली हुए खाते
पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आस-पास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।
इलाके में दहशत और आक्रोश
डकैती की इस वारदात ने स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों पैदा कर दिए हैं। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।