Samachar Post रिपोर्टर, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर दिल्ली में बिहार भाजपा की अहम बैठक हो रही है, वहीं राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आनन-फानन में विधायक दल की बैठक बुलाई है।
दोपहर में होगी बैठक
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक आज दोपहर तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में होगी। इसमें चुनावी रणनीति, सीटों के बंटवारे और टिकट वितरण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित चार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज.. जानें पूरा मामला
वोट अधिकार यात्रा के बाद उठाया कदम
गौरतलब है कि 1 सितंबर को राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली वोट अधिकार यात्रा का समापन हुआ था। इसके तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने विधायकों को बैठक के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि यह बैठक यात्रा के राजनीतिक असर और आगामी चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखकर आयोजित की गई है।
भाजपा भी सक्रिय
इसी दिन दिल्ली में बिहार भाजपा की बैठक भी हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सीट बंटवारे और चुनावी एजेंडा पर चर्चा की जा रही है। भाजपा और जदयू के बीच सीटों को लेकर खींचतान की संभावना जताई जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।