Samachar Post रिपोर्टर, रांची : बोकारो जिले के चास प्रखंड अंतर्गत मानगो पंचायत के कर्मागोड़ा गांव में जहरीला भोजन करने से बाप-बेटे की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से बीमार हैं। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय नरेश मांझी और उसके पिता 55 वर्षीय लोबिन मांझी के रूप में हुई है।
कैसे हुई घटना
परिवार ने रविवार की शाम एक साथ भोजन किया था। रात में सबसे पहले नरेश मांझी को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। स्थानीय स्तर पर दवा देने के बाद भी हालत बिगड़ती गई और सोमवार तड़के उनकी घर पर ही मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनके पिता लोबिन मांझी की भी सदर अस्पताल में मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें : झारखंड की आदिवासी बेटियों ने नॉर्वे में चमकाया भारत का नाम, होमलेस फुटबॉल टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन
बाकी सदस्य अस्पताल में भर्ती
परिवार के अन्य पांच लोग, बड़े पुत्र वकील मांझी (35), बहू सोमली देवी (30), बेटी सोहगी कुमारी (18), पोता अरुण मुर्मू (2) और लोबिन मांझी की पत्नी भी गंभीर रूप से बीमार हैं। फिलहाल सभी बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रशासन और मेडिकल टीम की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। सिविल सर्जन के निर्देश पर ग्राम स्तरीय मेडिकल टीम को जांच के लिए गांव भेजा गया। बाद में जिला स्तरीय मेडिकल टीम भी पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भोजन में जहर कैसे मिला।
गांव में शोक
लगातार दो दिनों में पिता-पुत्र की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। पूर्व मुखिया मंतोष सोरेन और वर्तमान मुखिया प्रमिला देवी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य साथ में भोजन किए थे, जिसके बाद यह घटना घटी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।