Samachar Post डेस्क, रांची : इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में पीएम नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी मां के खिलाफ की गई टिप्पणी का विवाद गहराता जा रहा है। इसी मामले में पटना की एक अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और मो. रिजवी उर्फ राजा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा पटना हाई कोर्ट के वकील अवधेश कुमार पांडे ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दायर किया है। परिवाद पत्र संख्या 12873/2025 के तहत दर्ज इस मामले की सुनवाई आज, 3 सितंबर को होनी है।
विवाद की शुरुआत
दरभंगा में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक जनसभा में मंच से पीएम मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे राज्य में बवाल मच गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मो. रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि विपक्षी दलों पर राजनीतिक हमले तेज हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : जीएसटी में बदलाव से खाने-पीने की चीजें सस्ती, पान मसाला व कोल्ड ड्रिंक महंगे
एनडीए का विरोध और बिहार बंद
इस घटना के विरोध में एनडीए ने 4 सितंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद का ऐलान किया है। बीजेपी और सहयोगी दलों ने इसे बिहार की अस्मिता और मां के सम्मान पर हमला बताया है। पार्टी नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। एनडीए ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है, लेकिन अब तक दोनों नेताओं की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
चुनावी सियासत में बढ़ती गर्माहट
यह विवाद बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल को और तेज कर रहा है। एक ओर एनडीए इस मामले को जनता की भावनाओं से जोड़कर विपक्ष को घेरने की रणनीति अपना रहा है, वहीं इंडिया गठबंधन ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह विवाद आने वाले समय में चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।