Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड सरकार ने एक बार फिर गरीब और जरूरतमंदों के लिए संवेदनशीलता दिखाई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर डोरंडा रांची के कैंसर पीड़ित मोहम्मद अजीज को तत्काल राहत और मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तत्काल 50 हजार की आर्थिक मदद की।
उन्होंने बताया कि मरीज को 50000 की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई है। साथ ही विभाग की ओर से 15 लाख की राशि से उनके संपूर्ण इलाज का खर्च उठाने की व्यवस्था भी की गई है। डॉ. अंसारी ने कहा कि इस कठिन समय में मोहम्मद अजीज और उनके परिवार की मदद कर मन को गहरी संतुष्टि मिली है।
यह भी पढ़ें : झारखंड के 6 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री ने दी मंजूरी
झारखंड की सरकार हर गरीब और जरूरतमंद तक पहुंचेगी
डॉ इरफान ने कहा मैंने हमेशा कहा है कि झारखंड की सरकार हर गरीब और जरूरतमंद तक पहुंचेगी और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हृदय से आभार, जिन्होंने गरीबों और बीमारों के लिए इतना संवेदनशील निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि छोटी सी मदद भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है और यही प्रयास सरकार लगातार कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।