Samachar Post रिपोर्टर, रांची : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में प्रस्तावित बड़े बदलावों से आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। जहां रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजें और किताबें सस्ती होंगी, वहीं पान मसाला और कोल्ड ड्रिंक महंगे होने जा रहे हैं। हालांकि, इन बदलावों से राज्यों के राजस्व में कमी आने की आशंका है, जिस पर मुआवजे की मांग की जा रही है।
56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक में बड़ा फैसला
आज जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में करीब 400 वस्तुओं पर टैक्स दरों में बदलाव किए जाने पर चर्चा हुई। कार, मोटरसाइकिल समेत अन्य ऑटोमोबाइल पर टैक्स घटने से इनके दाम कम होंगे। टेक्सटाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स पर दर घटने से कपड़े, टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर जैसी चीजें सस्ती हो सकती हैं। सीमेंट पर टैक्स घटाने की संभावना है, जिससे घर बनाने वालों को राहत मिलेगी। कृषि उपकरणों पर टैक्स घटने से किसानों को भी फायदा होगा।
यह भी पढ़ें : करमा पर्व पर महिलाओं को तोहफा, मंईयां सम्मान योजना की राशि जारी
रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती
खाने-पीने की कुछ चीजों पर जीएसटी घटाकर 12% या 18% से 5% किया जा सकता है। इसमें शामिल हैं:
- नमकीन और भुजिया
- आइसक्रीम
- ड्राईफ्रूट
- चीज और पनीर
- साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट जैसी रोजमर्रा की चीजें शामिल हैं।
पान मसाला और कोल्ड ड्रिंक होंगे महंगे
वहीं, पान मसाला और कोल्ड ड्रिंक्स पर टैक्स 28% से बढ़ाकर 40% करने का प्रस्ताव है। इसका मतलब है कि अब इन चीजों का मजा लेने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।