Samachar Post रिपोर्टर, रांची : गिरिडीह जिले के लोकाय नयनपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो चारपहिया वाहनों से कुल 829 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान दोनों वाहनों के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जानकारी खोरीमहुआ एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर साझा की।
गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम
गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लोकाय मार्ग से शराब की बड़ी खेप बिहार भेजी जा रही है। इस सूचना के सत्यापन के लिए गावां इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई और थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें : हजारीबाग : सिद्धू कान्हू की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आदिवासी समाज का फूटा गुस्सा, चौराहा जाम
दो गाड़ियों से बरामद हुई शराब
जांच अभियान के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो (पंजीकरण संख्या बीआर 08 पी 8553) और ह्युंडई एक्सेंट (पंजीकरण संख्या जेएच 10 एजी 2178) को रोका। तलाशी में दोनों वाहनों से 189 बोतल आइकॉनिक व्हाइट, 144 बोतल रॉयल चैलेंज, 16 बोतल रॉयल स्टेज और 480 बोतल आफ्टर डार्क अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी
मौके से पुलिस ने दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बोकारो निवासी रोहन कुमार और गिरिडीह निवासी मो. फैजान के रूप में हुई है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार, मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।