Samachar Post डेस्क, रांची : पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के कसमार गांव में रविवार देर रात एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामूली विवाद से शुरू हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपियों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया।
मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप
पुलिस के अनुसार, मृतक वृंदावन का गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था। देखते ही देखते मामला बढ़ा और आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :दुमका में बुजुर्ग दंपति की हत्या, दो बेटियां गंभीर रूप से घायल
पत्नी के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना के बाद मृतक की पत्नी ने पुलिस को बयान दिया, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। महिला ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान उसके पति पर जानलेवा हमला किया गया।
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस उपाधीक्षक संदीप भगत ने बताया कि इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और अन्य पहलुओं की भी छानबीन की जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।