Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदराप्लान गांव में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई है। देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी, जबकि उनकी दो बेटियों को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
रात के अंधेरे में वारदात
यह घटना देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई। मृतकों की पहचान साहेब हेम्ब्रम (63) और उनकी पत्नी मंगली किस्कु (60) के रूप में हुई है। वहीं, हमले में घायल हुई बेटियों के नाम हीरामुनि हेम्ब्रम (25) और बेनी हेम्ब्रम (17) बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
घायल बेटी ने दी पुलिस को सूचना
हमले के बाद घायल बेटी ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर सूचना दी। खबर मिलते ही थानेदार अमित कुमार लकड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में भर्ती कराया। वहीं, दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रेम प्रसंग पर शक
घटना को लेकर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या के पीछे बड़ी बेटी के प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया है। बताया जा रहा है कि लड़की का प्रेमी, जो पाकुड़ जिले का रहने वाला है, वारदात की रात घर पर मौजूद था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सच सामने आने में वक्त लगेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।