Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड में मॉनसून का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। सोमवार को जहां राजधानी रांची में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे, वहीं मंगलवार को मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए अलर्ट
पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी, गुमला और सरायकेला-खरसावां में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें : योगेंद्र साव ने अपनी ही सरकार पर बोला हमला, कहा जल, जंगल, जमीन की बातें, हकीकत में विनाश
दोपहर बाद बिगड़ेगा मौसम
मौसम विज्ञानियों के अनुसार मंगलवार दोपहर 2 बजे के बाद से मौसम अचानक बदल सकता है। आसमान में घने बादल छाने और तेज बारिश के साथ बिजली कड़कने की आशंका है।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
यह बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर झारखंड के दक्षिणी जिलों में दिखाई देगा। विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।