Samachar Post डेस्क, रांची : कभी नक्सल प्रभावित जिलों में गिने जाने वाले लातेहार में अब शांति और विकास की बयार बह रही है। पुलिस, CRPF और आम जनता के संयुक्त प्रयासों का असर है कि नक्सली संगठनों से जुड़े लोग लगातार मुख्यधारा में लौट रहे हैं। झारखंड सरकार की पुनर्वास नीति और लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव की लगातार पहल का नतीजा है कि सोमवार को JJMP संगठन से जुड़े 9 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों की सूची
- जोनल कमांडर रविंद्र यादव – इनामी ₹5 लाख, 14 केस, 2 AK-47, 3 राइफल, 1241 कारतूस बरामद
- सब जोनल कमांडर अखिलेश रविंद्र यादव – इनामी ₹5 लाख, 10 केस, 1 AK-47, 256 कारतूस बरामद
- सब जोनल कमांडर बलदेव गंझू – इनामी ₹5 लाख, 9 केस
- सब जोनल कमांडर मुकेश राम यादव – इनामी ₹5 लाख, 21 केस
- सब जोनल कमांडर पवन उर्फ राम प्रसाद – इनामी ₹3 लाख, 3 केस, 1 राइफल बरामद
- एरिया कमांडर ध्रुव – 3 केस, 1 राइफल बरामद
- एरिया कमांडर विजय यादव – 2 केस, 1 राइफल बरामद
- एरिया कमांडर श्रवण सिंह – 2 केस, 1 AK-47, 1 राइफल, 131 कारतूस बरामद
- एरिया कमांडर मुकेश गंझू – 2 केस, 1 AK-47, 154 कारतूस बरामद
यह भी पढ़ें : पटना में हेमंत सोरेन का NDA पर हमला, कहा- झारखंड की आधी आबादी को पलायन से रोका
सरकार की पुनर्वास नीति का असर
झारखंड सरकार ने 2018 में उग्रवादियों के आत्मसमर्पण और पुनर्वास के लिए विशेष नीति लागू की थी। इसके तहत नक्सलियों को वैकल्पिक रोजगार, जमीन, आवास, बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक सहयोग, मुफ्त इलाज, बेटियों की शादी में मदद और मुकदमों की कोर्ट फीस तक वहन करने जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। आत्मसमर्पण करने वालों को हजारीबाग ओपन जेल में सपरिवार रहने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। लातेहार पुलिस ने पोस्टर, प्रचार-प्रसार, मेडिकल कैंप और सामुदायिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को इस योजना की जानकारी दी। ग्रामीण भी अपने परिजनों को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी कामयाबी
इस साल लातेहार पुलिस और CRPF ने कई बड़े नक्सली कमांडरों को ढेर किया है। मई 2025 में हुई मुठभेड़ों में JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा उर्फ सूर्यदेव लोहरा (इनामी ₹10 लाख), सबजोनल कमांडर सुदेश गंझू (₹5 लाख इनामी) और भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर मनीष यादव मारे गए। वहीं, भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर कुंदन जी उर्फ सुधीर सिंह (₹10 लाख इनामी) पुलिस के हत्थे चढ़ा।
2025 में 75 नक्सली गिरफ्तार
जनवरी से अब तक जिले में 75 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इस दौरान 2 X-95 राइफल, 5 पुलिस हथियार, 4 रेगुलर हथियार, 11 देसी हथियार, 9 केन बम, 2161 कारतूस और ₹8.25 लाख नकद बरामद किया है।
पुलिस का सख्त और नरम रुख
लातेहार पुलिस नक्सलियों के खिलाफ एक ओर सख्त अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर आत्मसमर्पण करने वालों को पुनर्वास सुविधाएं भी दे रही है। इसी रणनीति के तहत सोमवार को 9 उग्रवादियों ने हथियार डाल दिए। पुलिस ने कहा कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और जिले को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।