Samachar Post डेस्क, रांची : पटना वोट अधिकार यात्रा का आज आखिरी दिन रहा। समापन कार्यक्रम में कई बड़े नेता पहुंचे, जिनमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और निर्वाचन आयोग पर तीखा हमला बोला।
NDA और केंद्र सरकार पर निशाना
हेमंत सोरेन ने कहा कि 2014 में कुछ चालाक और चतुर लोगों ने धन और बल से सत्ता हासिल कर ली। उसी दिन से पूरे देश को तबाह कर दिया गया। अगर अभी चेतना नहीं होगा तो फिर कभी चेतने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि देश में पिछले 13 सालों में जितनी मौतें हुई हैं, उतनी पहले कभी नहीं हुईं। साथ ही NDA सरकार पर ED और CBI का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने-धमकाने का आरोप लगाया।
बिहार चुनाव पर बयान
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोरेन ने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि देश बचाने का संकल्प होगा। उन्होंने अपनी जेल यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें लंबे समय तक जेल में बंद रखा गया और लोकसभा चुनाव भी जेल से लड़ना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि अगर वे जेल से बाहर होते तो नतीजे विधानसभा की तरह बेहतर आते।
यह भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन पहुंचे पटना, वोटर अधिकार यात्रा में हुए शामिल
वोटर लिस्ट पर सवाल
मुख्यमंत्री ने वोटर लिस्ट रिविजन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सामान्य वोटर रिविजन तो ठीक है लेकिन स्पेशल वोटर इंसेंटिव रिविजन क्या है, इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए।
पलायन और रोजगार पर जोर
सभा के अंत में सोरेन ने कहा कि जब आदिवासी और दलित समाज एकजुट होते हैं तो NDA कहीं नहीं टिकता। उन्होंने दावा किया कि झारखंड में सरकार ने लोगों की मदद की है और “आधी आबादी को पलायन से रोका है।” उन्होंने वादा किया कि जैसे झारखंड में काम के अवसर दिए गए, वैसे ही यहां भी लोगों को रोजगार और सम्मानजनक जीवन दिलाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।