Samachar Post रिपोर्टर, चाईबासा : झारखंड के चाईबासा शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात ने सनसनी फैला दी। सदर थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा के बाहर अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना के दौरान एक कर्मचारी घायल हो गया।
पैसे जमा करने पहुंचे थे कर्मचारी
जानकारी के अनुसार, सिंहभूम ट्रेडिंग पेट्रोल पंप के कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय बैंक में पैसे जमा करने पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। पिस्तौल की नोक पर अपराधियों ने 5 लाख रुपये छीन लिए और लूटपाट के दौरान विमलेश कुमार को घायल कर दिया। खून से लथपथ कर्मचारी को देख वहां अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें : हाथी के हमले से महिला की मौत, गिरिडीह में दहशत का माहौल
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सदर थानेदार तरुण कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।