Samachar Post डेस्क, रांची : नए महीने यानी सितंबर 2025 की शुरुआत के साथ ही देशभर में कई अहम नियम बदल गए हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी और खर्च पर पड़ेगा। जहां एक ओर हवाई यात्रा और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ते हुए हैं, वहीं SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को रिवॉर्ड प्वाइंट्स में कटौती का झटका लगा है।
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता
होटल-रेस्टोरेंट कारोबारियों और व्यापारियों के लिए राहत की खबर है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। हालांकि, घरेलू 14 किलो एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
- नई दिल्ली : ₹1631.50 से घटकर ₹1580
- कोलकाता : ₹1734.50 से घटकर ₹1684
- मुंबई : ₹1582.50 से घटकर ₹1531.50
- चेन्नई : ₹1789 से घटकर ₹1738
हवाई यात्रा होगी सस्ती
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कमी की गई है। इससे एयरलाइंस का ऑपरेशन कॉस्ट घटेगा और टिकट सस्ते होने की उम्मीद है।
- दिल्ली : ₹92,021.93 से घटकर ₹90,713.52/किलोलीटर
- कोलकाता : ₹95,512.26 से घटकर ₹93,886.18/किलोलीटर
- चेन्नई : ₹94,151.96/किलोलीटर
- मुंबई : ₹84,832.83/किलोलीटर
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का आदेश: TGT नियुक्ति की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बने, 2034 रिक्त पद जल्द भरें
SBI क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स में बदलाव
1 सितंबर से SBI क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स के नियम बदल गए हैं। अब ऑनलाइन गेमिंग, सरकारी पोर्टल्स और कुछ मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स का लाभ नहीं मिलेगा। इसका असर विशेषकर लाइफ स्टाइल होम सेंटर, सिलेक्ट और प्राइम वेरिएंट कार्ड धारकों पर पड़ेगा।
रजिस्टर्ड डाक अब स्पीड पोस्ट जैसी
डाक विभाग ने रजिस्टर्ड डाक को स्पीड पोस्ट सेवा में मर्ज कर दिया है। अब रजिस्टर्ड डाक पहले से तेज और आसान ट्रैकिंग के साथ पहुंचेगी।
सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
इस महीने राज्यवार छुट्टियों के अनुसार 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह 24×7 चालू रहेंगी।
समय पर निपटाएं ये काम
- ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख : 15 सितंबर 2025
- NPS में UPS विकल्प चुनने की डेडलाइन (केंद्रीय कर्मचारी) : 30 सितंबर 2025
FD स्कीम्स निवेश का मौका :
- इंडियन बैंक – 444 और 555 दिन
- IDBI बैंक – 444, 555 और 700 दिन
दोनों की आखिरी तारीख : 30 सितंबर।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।