Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के चतरा जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक फर्जी व्यक्ति, जो खुद को वीआईपी बताकर सरकारी सुरक्षा हासिल कर रहा था, न सिर्फ पुलिस एस्कॉर्ट के साथ कार्यक्रम में शामिल हुआ बल्कि उसे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। बाद में जब उसकी असली पहचान सामने आई, तो पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन वह मौके से भाग निकला।
गजराज सिंह गुर्जर बना, विशेष अतिथि
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के खानपुर निवासी गजराज सिंह गुर्जर 29 अगस्त को चतरा के प्रतापपुर में बजरंग वाहिनी दल के एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। उसने खुद को एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में पेश किया। बिना किसी जांच के पुलिस ने न सिर्फ उसे सुरक्षा और एस्कॉर्ट मुहैया कराया, बल्कि कार्यक्रम में थाना प्रभारी ने मंच साझा करते हुए शॉल ओढ़ाकर उसका सम्मान भी किया।
ठगी और धोखाधड़ी का लंबा इतिहास
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन को सूचना मिली कि गजराज सिंह दरअसल एक शातिर ठग है। वह पहले भी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में बड़े अधिकारियों को फर्जी ईमेल भेजकर सुरक्षा और सरकारी सुविधाएं हासिल कर चुका है। इतना ही नहीं, वह कुख्यात पपला गुर्जर गैंग से भी जुड़ा हुआ बताया जाता है।
यह भी पढ़ें : झारखंड के पैरा एथलीट्स का जलवा, नेशनल जूनियर एंड सब-जूनियर चैम्पियनशिप में 13 मेडल अपने नाम
पुलिस की भनक लगते ही फरार
जैसे ही प्रतापपुर कार्यक्रम में गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची, गजराज सिंह को इसकी भनक लग गई। वह मंच से उतरकर भाग निकला और इमामगंज के रास्ते बिहार की ओर फरार हो गया।
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
गजराज सिंह को राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने 17 जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया था। वह 8वीं पास है और 2015 से ही फर्जी पहचान बनाकर अलग-अलग राज्यों की पुलिस और प्रशासन को गुमराह कर रहा है।
वह खुद को युवा हिंदू परिषद और भारत सरकार की विभिन्न समितियों का सदस्य बताकर उनके फर्जी लेटरहेड पर डीजीपी, मुख्य सचिव, जिलों के एसपी और कलेक्टर को मेल भेजता था और वीवीआईपी सुरक्षा हासिल कर लेता था।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।