टाटीसिलवे में रक्तदान शिविर कल
राँची : टाटीसिलवे के टाटी पूर्वी पंचायत सचिवालय में अंतर्राष्ट्रीय संगठन मनावधिकर एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमन मिश्रा के जन्मदिन के उपलक्ष में 02 जुलाई दिन सोमवार को 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
अमन मिश्रा ने बताया कि इस शिविर के लगने का मकशद ग्रामीणों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है, साथ ही रक्तदान के माध्यम से लोग किसी की ज़िंदगी तो बचा सकते है साथ ही अपना सेहत भी बना सकते है। शिविर में बतौर अतिथि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित तिवारी, सदर डी.एस.पी श्री दीपक कुमार पाण्डेय, खिजरी विधायक श्री रामकुमार पहान, उपस्थित रहेंगे। रक्तदान के प्रति इच्छुक व्यक्ति 7004079687, 7870072222 पर सम्पर्क कर नामांकन करा सकते है।