Samachar Post डेस्क, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पटना में आयोजित ‘वोट अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विपक्षी एकता के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ रैली
झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी और मुख्यमंत्री सोरेन की मौजूदगी इसका विशेष महत्व बढ़ाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर (SIR) प्रक्रिया भाजपा और चुनाव आयोग की संयुक्त साजिश है, जिसका उद्देश्य गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, मजदूर, किसान और आदिवासी मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित करना है। पांडेय ने कहा कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला है और जनता अब इसे समझने लगी है।
लोकतंत्र बचाने का संकल्प
उन्होंने कहा, जब संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आवाज दबाई गई, तब सड़क पर संघर्ष कर लोकतंत्र की रक्षा करना आवश्यक हो गया। झामुमो पूरी मजबूती से INDIA गठबंधन के साथ खड़ा है और रहेगा।
यह भी पढ़ें : पत्नी ने प्रेम-प्रसंग में पति की कर दी हत्या, प्रेमी ने भी दिया साथ
झारखंड और बिहार का साझा विरोध
विनोद पांडेय ने आगे बताया कि झारखंड विधानसभा पहले ही एसआईआर प्रक्रिया के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है। मुख्यमंत्री सोरेन ने भी इसे लोकतंत्र पर सीधा प्रहार बताया था। बिहार में भी विपक्ष इसे गरीब और हाशिए पर खड़े वोटरों को निशाना बनाने की साजिश करार दे चुका है।
आगामी चुनाव की तैयारी
पांडेय ने विश्वास जताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता INDIA महागठबंधन को स्पष्ट जनादेश देगी, ठीक वैसे ही जैसे झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में दिया था।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।