जन्मदिन के उपलक्ष में टाटीसिलवे में रक्तदान शिविर का आयोजन
जहाँ एक ओर बर्बाद हो रहे आज के युवा, वहीं दूसरी ओर कुछ युवा कर रहे है सामाजिक काम
राँची : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमन मिश्रा ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में टाटीसिलवे में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में कुल 62 लोगो ने रक्तदान किया वहीं पहली बार रक्तदान कर रहे दाताओं की संख्या 32 रही।
अमन मिश्रा ने बताया वे अपने जन्मदिन के उपलक्ष में पिछले तीन साल से रक्तदान शिविर लगा रहे है। उन्होंने बताया आज के युवा समाजिक काम मे बहुत रुचि रखते है बस उन्हें अच्छे सपोर्ट की जरूरत होती है जो नही मिल पाता। रक्त की कमी के वजह से भी लोग काफी परेशान रहते है उन्हें हर हाल में रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। बहुत जल्द संगठन के तरफ से निःशुक्ल नं0 जारी किया जाएगा इसकी जानकरी दी।
मौके पर अतिथि के रूप में खिजरी के स्थानीय विधायक रामकुमार पहान, अंतर्राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमशंकर मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव अजय बजाज, प्रदेश अध्यक्ष किशन सोनी, भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रणधीर चौधरी, जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र बर्मन, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता सिन्हा, प्रदेश सचिव गणपति गुप्त, प्रखंड उप-प्रमुख माधुरी देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गाजू महतो, महामंत्री सरयुग प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे। अतिथियों ने इस आयोजन के लिए अमन मिश्रा को बधाई दी, साथ ही इस तरह के सामाजिक आयोजन करते रहने की बात कही।
कार्यक्रम के आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय संगठन मानवधिकार के राष्ट्रीय सचिव डॉ अभिषेक रंजन, सचिव संतोष कुमार साहू, संयुक्त सचिव रोशन मिश्रा, आशुतोष पाठक, अमित मिश्रा, गिरिधर मिश्रा, सनी कुमार का योगदान रहा।
बहुत ही सराहनीय कदम ऐसे कार्य समाज उन्मुखी होते रहे तो समाज खड़ा होगा बड़ा होगा और अपने से चलने का प्रयास करेगा अच्छा कार्य मंत्री के द्वारा
आगे भी इस तरह के प्रयास होते रहेंगे बस आप सभी के सपोर्ट की जरूरत है।