Samachar Post डेस्क, रांची : सितंबर का पहला सप्ताह झारखंड के सरकारी कर्मियों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस बार लगातार पांच दिनों तक छुट्टी का मौका मिलने जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, करमा पूजा और मिलाद-उन-नबी के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही वीकेंड मिल जाने से छुट्टियों की लंबी श्रृंखला बन गई है।
करमा और मिलाद-उन-नबी पर अवकाश
3 सितंबर (बुधवार) को राजपत्रित अवकाश के तहत करमा पूजा और 4 सितंबर (गुरुवार) को करमा पूजा (फुलखोंसी) के लिए कार्यपालक अवकाश रहेगा। वहीं 5 सितंबर (शुक्रवार) को मिलाद-उन-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) की छुट्टी होगी।
लगातार पांच दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर
सरकारी कर्मियों के लिए 3 से 7 सितंबर तक छुट्टियों का सिलसिला रहेगा।
- 3 सितंबर (बुधवार): करमा पूजा
- 4 सितंबर (गुरुवार): करमा पूजा (फुलखोंसी)
- 5 सितंबर (शुक्रवार): मिलाद-उन-नबी
- 6 सितंबर (शनिवार): सचिवालय बंद (साप्ताहिक अवकाश)
- 7 सितंबर (रविवार): सचिवालय व क्षेत्रीय कार्यालय बंद
यह भी पढ़ें : झारखंड में ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से बनेगा किडनी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल : मंत्री इरफान अंसारी
खुश कर्मचारियों में उल्लास का माहौल
लगातार छुट्टियों के कारण सरकारी दफ्तर पांच दिनों तक बंद रहेंगे। इस लंबे अवकाश को लेकर कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।