Samachar Post डेस्क, रांची : सितंबर का पहला सप्ताह राज्य सरकार के कर्मियों के लिए बेहद खास होने वाला है। अगले सप्ताह सचिवालयों में लगातार पांच दिनों की छुट्टियां रहेंगी, जबकि क्षेत्रीय कार्यालयों में चार दिन अवकाश रहेगा। छुट्टियों की इस लंबी श्रृंखला को लेकर कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।
छुट्टियों का सिलसिला, राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार
3 और 4 सितंबर : करमा पूजा (राज्य का प्रमुख त्योहार), 5 सितंबर : मिलाद-उन-नबी (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन), 6 और 7 सितंबर : क्रमशः शनिवार और रविवार का अवकाश यानी सचिवालयों में लगातार पांच दिन छुट्टियां रहेंगी।
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो हादसाग्रस्त, 2 की मौत, कई महिलाएं घायल
बैंकों और केंद्रीय कार्यालयों में भी छुट्टी
3 और 5 सितंबर को एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित है। ऐसे में राज्य के बैंक और केंद्रीय कार्यालय भी इन दो दिनों बंद रहेंगे।
कर्मचारियों में उमंग
लंबी छुट्टियों की वजह से सरकारी कर्मी परिवार और त्योहारों के साथ समय बिताने की तैयारी में जुट गए हैं। छुट्टियों का यह संयोग कर्मचारियों के लिए किसी बोनस से कम नहीं माना जा रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।