Samachar Post रिपोर्टर, गिरिडीह : जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के हथियागढ़ घाटी में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरा एक टेम्पो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में रुक्मणी देवी और शनिचर रजक की मौत हुई है। वहीं, घायलों में बबीता देवी, देवन्ती देवी, फूलन देवी, सोफा देवी और सोशिला देवी समेत कई अन्य महिलाएं शामिल हैं। सभी श्रद्धालु धनवार प्रखंड के पचरुखी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : लोहरदगा में लिव-इन पार्टनर की हत्या, शव को कमरे में दबाकर सोता रहा आरोपी
मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेम्पो में कुल 14 लोग सवार थे। सभी श्रद्धालु तिसरी प्रखंड के जमामो स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर में पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक के लिए जा रहे थे। रास्ते में हथियागढ़-जमामो रोड पर स्थित हथियागढ़ घाटी के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और यह हादसा हो गया।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
सूचना मिलते ही तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए धनवार रेफरल अस्पताल भेजा। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।