Samachar Post रिपोर्टर, रांची : लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड के भिट्ठा चट्टी सोकरा गांव में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड उजागर हुआ है। गांव के रहने वाले 35 वर्षीय रघु उरांव ने अपनी लिव-इन पार्टनर फूलो उरांव (30) की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को अपने ही कमरे में दफना दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
झगड़े से हत्या तक
सूत्रों के मुताबिक, 25 अगस्त को गांव में फुटबॉल मैच के दौरान रघु और फूलो के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद फूलो अचानक गायब हो गई। जब कई दिनों तक उसका अता-पता नहीं चला, तो ग्रामीणों ने शक जताते हुए पुलिस को सूचना दी।
आरोपी ने कबूला जुर्म
भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने रघु को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि गुस्से में उसने फूलो की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कमरे में ही गाड़ दिया। इतना ही नहीं, वह उसी कमरे में शव के ऊपर सोता रहा।
यह भी पढ़ें :कुख्यात अपराधी वैभव यादव को हाईकोर्ट से जमानत
कमरे की खुदाई में मिला सड़ा हुआ शव
पुलिस और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी की मौजूदगी में कमरे की खुदाई कराई गई। वहां से फूलो का शव बरामद हुआ, जो पूरी तरह सड़ चुका था। शव को पहले लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन खराब स्थिति के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। अब शव को रांची रिम्स भेजने की तैयारी की जा रही है।
पहले भी कर चुका है हत्या
पुलिस जांच में पता चला कि रघु का आपराधिक इतिहास भी रहा है। करीब दस साल पहले उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की थी, जिसके लिए वह जेल भी जा चुका है। पांच साल पहले उसकी रिहाई हुई थी, जिसके बाद से वह गांव के बाहर अकेले रह रहा था।
रहस्यमयी पहचान वाली महिला
ग्रामीणों के अनुसार, रघु करीब एक साल पहले फूलो को कहीं से लेकर आया था। गांव के किसी भी व्यक्ति को यह नहीं पता कि फूलो कहां की रहने वाली थी। दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे, लेकिन उनकी शादी की पुष्टि नहीं हो सकी। उनका कोई बच्चा भी नहीं था।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।