Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड में एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने दो अलग-अलग ट्रेनों पर पथराव किया। इन घटनाओं में टाटानगर-बरहमपुर वंदेभारत एक्सप्रेस और टाटा-कुर्ला एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया।
चाईबासा के पास वंदेभारत पर हमला
पहली घटना चाईबासा स्टेशन के पास हुई, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने वंदेभारत ट्रेन पर पत्थर फेंके। इस पथराव में ई-1 बोगी की खिड़की का शीशा टूट गया। मामले की जांच चाईबासा आरपीएफ कर रही है और संदिग्धों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें : कुख्यात वैभव यादव को हाईकोर्ट से बेल, 50 से ज्यादा मामलों में आरोपी
गालूडीह-आसनबनी के बीच टाटा-कुर्ला एक्सप्रेस पर पथराव
दूसरी घटना गालूडीह और आसनबनी रेलखंड के बीच हुई। यहां गुजर रही टाटा-कुर्ला एक्सप्रेस पर भी पत्थर फेंके गए। इससे बी-4 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। राहत की बात यह रही कि किसी यात्री को चोट नहीं लगी। सूचना मिलते ही घाटशिला आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
रेलवे प्रशासन सतर्क
रेलवे प्रशासन ने दोनों घटनाओं को गंभीरता से लिया है और पथराव करने वालों की पहचान के लिए सघन अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।