टाटीसिलवे के स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल में रुबैला और खसरा टीकाकरण शिविर
नामकुम/रांची। टाटीसिलवे के स्वर्णरेखा पब्लिक हाई स्कूल में बुधवार को 15 साल तक के बच्चो को रुबैला एवं खसरा का टीकाकरण कराया गया। टीकाकरण अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड सरकार के तहत लगाया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक धनेश्वर महतो ने बताया कि यह रोग वाइरस के द्वारा फैलता है, यह रोग किसी को भी संक्रमित कर सकता है, यह 15 वर्ष तक के बच्चो के लिए अति आवश्यक है। उप-प्रधानाध्यापक सुषमा सहाय ने बताया कि यदि महिला गर्भवस्ता के शुरुआती चरण में यदि इससे संक्रमित हो जाये तो उसे कंजेनिटल रुबैला सिंड्रोम हो सकता है। साथ ही बताया कि यह टिका पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं इसके कोई भी दुष्प्रभाव नही है। 4 माह से 15 वर्षो तक के बच्चो को यह टिका पूर्ण रूप से प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी (एएनएम) द्वारा लगाया जाता है।
मौके पर मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष अमन मिश्रा, युवा प्रदेश सचिव संतोष कुमार साहू, प्रचार्य धनेश्वर महतो, उप-प्राचार्य सुषमा सहाय, नीरज सिन्हा, अनूप सिंह, सहित अन्य शिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।