Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री और घाटशिला के पूर्व विधायक स्वर्गीय रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म के अवसर पर शुक्रवार सुबह से ही उनके टेल्को स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।
VVIP और राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी
श्राद्धकर्म में बड़ी संख्या में राजनीतिक और सार्वजनिक हस्तियां शामिल हुईं। राज्यपाल संतोष गंगवार ने पहले ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में बिहार मतदाता सूची मामले की सुनवाई 1 सितंबर को
श्राद्धकर्म में शामिल प्रमुख नेताओं में
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार साथ ही झामुमो और अन्य राजनीतिक दलों के कई नेता भी उपस्थित रहे।
सुरक्षा और प्रशासनिक इंतज़ाम
श्राद्ध कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए। डीसी और एसएसपी स्वयं मौके पर रहकर पूरे कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने वालों की संख्या लगातार बढ़ती रही, जिससे आसपास के इलाके में हल्का जाम और भारी भीड़ का दृश्य देखने को मिला।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।