- ग्रामीणों ने मुआवजे और वन विभाग की जवाबदेही की उठाई मांग
Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड के रजरप्पा मंदिर मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। मृतक की पहचान गोला थाना क्षेत्र के मुरपा गांव निवासी मुशतक अंसारी (सीसीएल रजरप्पा वाशरी प्लांट कर्मचारी) के रूप में हुई है। वे रोजाना की तरह ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
होटल पर भी हाथियों का हमला
हादसे के दौरान हाथियों के झुंड ने पास के एक होटल को भी नुकसान पहुंचाया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में गुस्सा है।
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल होंगे CM हेमंत सोरेन
ग्रामीणों का आक्रोश और मुआवजे की मांग
ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रशासन और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
श्रद्धालुओं के लिए भी खतरा
उल्लेखनीय है कि रजरप्पा मार्ग से रोजाना हजारों श्रद्धालु मां छिन्नमस्तिका मंदिर दर्शन के लिए गुजरते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से इलाके में हाथियों का झुंड घूम रहा है, लेकिन प्रशासन और वन विभाग ने आम लोगों को कोई चेतावनी जारी नहीं की।
कार्रवाई और सुरक्षा उपाय की मांग
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से तत्काल कार्रवाई करने और सुरक्षा इंतजाम कड़े करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।