- घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में भव्य आयोजन, प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा इंतजाम
Samachar Post डेस्क, रांची : दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की याद में शुक्रवार को घोड़ाबांधा में श्राद्ध भोज का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, झामुमो के वरिष्ठ नेता और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कोल्हान क्षेत्र समेत राज्यभर से हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। आयोजन स्थल घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में भव्य पंडाल और बैठने की व्यवस्था की गई है।
प्रशासन ने संभाली कमान
श्राद्ध भोज को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। गुरुवार देर शाम तक पंडाल और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। जिला प्रशासन, पुलिसकर्मी और स्थानीय ग्रामीण मिलकर तैयारियों में जुटे रहे। सुरक्षा के मद्देनज़र मैदान और आसपास के क्षेत्रों में कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो।
यह भी पढ़ें : झारखंड में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में येलो अलर्ट
परंपराओं के साथ हुआ घाट स्नान
श्राद्ध भोज से पहले गुरुवार को पारंपरिक संताल रीति-रिवाजों के तहत घाट स्नान (भांडान उम) का आयोजन किया गया। अपराह्न करीब 4 बजे परिवार और समाज के लोग घोड़ाबांधा चेकडैम पहुंचे और घाट स्नान की रस्म पूरी की। इसके बाद दिवंगत मंत्री के परिजनों को नए वस्त्र पहनाए गए और देवी-देवताओं का आह्वान कर धार्मिक विधियों के तहत पूजा-अर्चना सम्पन्न हुई।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।