Samachar Post रिपोर्टर, रांची : 1 सितंबर से झारखंड में शराब की बिक्री का तरीका बदल जाएगा। अब इसकी जिम्मेदारी निजी दुकानदारों को सौंपी जा रही है। नई व्यवस्था लागू होने के साथ ही शराब और बियर की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी।
सस्ती शराब और बियर पर सबसे ज्यादा असर
उत्पाद विभाग की नई नियमावली 2025 लागू कर दी गई है, जिसके बाद सस्ती शराब और बियर पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा क्योंकि इनकी खपत सबसे अधिक होती है। 180 रुपये में मिलने वाली 650 एमएल बियर अब 200 रुपये में मिलेगी। वहीं, ब्लेंडर्स प्राइड (750 एमएल) की कीमत 1050 रुपये से बढ़कर 1200 रुपये हो गई है। 100 पाइपर (750 एमएल), जो पहले 1950 रुपये में मिलती थी, अब 2200 रुपये में उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें : हजारीबाग में ई-रिक्शा चालक की हत्या, धारदार हथियार से गला काटकर मारी गई वारदात
वैट को लेकर असमंजस
1 सितंबर से शराब पर नया वैट लागू होगा। हालांकि पुराना वैट 30 सितंबर तक जारी रहेगा। इसी वजह से दुकानदारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि वे पुराना स्टॉक उठाएं या नया। कई दुकानदारों का कहना है कि जब तक वैट से जुड़ी समस्या का समाधान नहीं होता, वे नया स्टॉक नहीं उठाएंगे। इस वजह से शुरुआती दिनों में शराब की उपलब्धता प्रभावित हो सकती है।
रांची में 150 दुकानें आवंटित
राजधानी रांची में सबसे ज्यादा 150 खुदरा शराब दुकानों का आवंटन हुआ है। सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण मिश्रा ने कहा कि विभाग की ओर से सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर दी गई हैं। जिन दुकानों को आवंटन मिला है, उन्होंने सिक्योरिटी मनी और लाइसेंस फीस भी जमा कर दी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 1 सितंबर से हर हाल में रांची की सभी खुदरा शराब दुकानों में बिक्री शुरू हो जाएगी। वहीं विभाग 30 सितंबर से नई दुकानों का साइट वेरिफिकेशन भी शुरू करेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।