Samachar Post डेस्क, रांची : हजारीबाग गुरुवार देर रात हजारीबाग जिले में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लोहसिंघना निवासी फैज अहमद (55 वर्ष) के रूप में हुई है। उनके गले पर धारदार हथियार से काटने और चेहरे पर गहरे वार के निशान मिले हैं।
काम से लौटते वक्त हत्या की आशंका
परिजनों ने आशंका जताई है कि फैज अहमद की हत्या काम से घर लौटने के दौरान की गई। घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और लोग आक्रोशित हो उठे।
यह भी पढ़ें : स्कूटी से स्कूल जाने के दौरान ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में मां-बच्ची की मौत
अस्पताल परिसर में जुटी भीड़
शव को अस्पताल ले जाने के बाद सैकड़ों लोग अस्पताल परिसर में इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोग और परिजन पुलिस प्रशासन से तत्काल घटना का खुलासा करने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
आंदोलन की चेतावनी
आक्रोशित परिजनों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हजारीबाग में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।