Samachar Post रिपोर्टर, दुमका : जिले के जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बापूपुर के पास मयूराक्षी नदी में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां चार युवक नदी में डूब गए, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
शव बरामद, तीन की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोरों को तलाश में लगाया गया। गोताखोरों ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है, जबकि तीन अन्य युवकों की तलाश जारी है। बरामद युवक की पहचान बांधपाड़ा निवासी कृष्णा सिंह के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : राज्य में नये प्रखंडों के गठन की आहर्ता पर नये सिरे से विचार कर रही सरकार: दीपिका पांडेय सिंह
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, चारों लड़के गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे घूमने निकले थे। उसी दौरान वे नदी में नहाने लगे और हादसा हो गया। गुरुवार शाम को ही पुलिस को नदी किनारे से लड़कों के कपड़े और मोबाइल बरामद हुए थे। इसके बाद शुक्रवार सुबह से गोताखोर लगातार खोजबीन कर रहे हैं।
लापता युवकों की पहचान
जिन तीन लड़कों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, उनमें से दो का नाम आर्यन और एक का नाम कृष बताया जा रहा है। सभी युवक बांधपाड़ा के ही निवासी हैं। पुलिस का कहना है कि नदी में तलाशी अभियान लगातार जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।