Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : झरिया के सुदाडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार को दामोदर नदी के बाई क्वार्टर छठ घाट पर बड़ा हादसा हुआ। करमा डाल लेकर स्नान करने गई पांच बच्चियां पानी के तेज बहाव में बह गईं।
तीन बच्चियों को स्थानीय लोगों ने बचाया
स्थानीय लोगों की सतर्कता से तीन बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। लेकिन 12 वर्षीय रुक्मणी कुमारी की मौत हो गई। वहीं, एक बच्ची अभी भी लापता है।
पुलिस और गोताखोरों ने शुरू किया राहत-बचाव कार्य
घटना की जानकारी मिलते ही सुदाडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।
यह भी पढ़ें : गुमला : चैनपुर प्रखंड के प्रधान लेखापाल 20 हजार रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार
घटना के दृश्य और परिजनों की प्रतिक्रिया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बच्चियां करम डाली लेकर नदी में स्नान करने उतरी थीं। अचानक पानी के तेज बहाव ने उन्हें गहराई की ओर खींच लिया। नदी किनारे मौजूद लोग और मछुआरों ने तुरंत पानी में कूदकर तीन बच्चियों को बाहर निकाला।
रुक्मणी कुमारी को बिरसा पुल के पास अचेत अवस्था में पाया गया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी बच्ची संध्या कुमारी अभी भी लापता है। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर उसकी खोजबीन कर रहे हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।