Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड सरकार के दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी युवक गिरिडीह जिले का रहने वाला है और उसने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को 24 घंटे के भीतर बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
पटना से हुई गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जांच में आरोपी की पहचान अंकित कुमार मिश्रा, निवासी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र (गिरिडीह) के रूप में हुई। उसे बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और उसे पटना से गिरिडीह लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : आज झारखंड विधानसभा का आखिरी दिन, कई अहम विधेयकों पर लगेगी मुहर
जमीन विवाद का दावा
जारी वीडियो में युवक ने दावा किया कि उसका दोनों मंत्रियों से जमीन विवाद चल रहा है। उसने आरोप लगाया कि मंत्रियों ने उस पर हमला करवाया और उसके मुंह में पिस्तौल तक ठूंस दी थी।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध का दावा
वीडियो में युवक ने यह भी कहा कि उसका संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से है। हालांकि उसने शर्त रखी कि यदि मंत्री उससे माफी मांग लें, तो वह अपने इरादे से पीछे हट सकता है। पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और यह भी जांच रही है कि आरोपी का वास्तव में किसी आपराधिक गिरोह से संबंध है या सिर्फ दहशत फैलाने की कोशिश।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।