Samachar Post डेस्क, रांची : आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें सितंबर के अंत से लेकर नवंबर के मध्य तक विभिन्न रूटों पर चलाई जाएंगी।
आसनसोल-पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल (03511/03512)
- चलने की तिथि : 19 अक्टूबर 2025 से 9 नवंबर 2025
- फ्रीक्वेंसी : हर रविवार
- प्रस्थान (03511) : आसनसोल दोपहर 1:20 बजे, पटना रात 8:15 बजे
- वापसी (03512) : पटना रात 9:55 बजे, आसनसोल सुबह 4:50 बजे
- कोच संरचना : 1 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 11 स्लीपर, 6 जनरल
सियालदह-पटना-सियालदह पूजा स्पेशल (03135/03136)
- चलने की तिथि : 5 अक्टूबर 2025 से 16 नवंबर 2025
- फ्रीक्वेंसी : हर रविवार
- प्रस्थान (03135) : सियालदह रात 12:30 बजे, पटना दोपहर 3 बजे
- वापसी (03136) : पटना शाम 5:15 बजे, सियालदह सुबह 6 बजे
- कोच संरचना : 4 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 6 जनरल
यह भी पढ़ें : झारखंड में मौसम का मिजाज : 29 अगस्त से फिर झमाझम बारिश की संभावना
हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल (03043/03044)
- चलने की तिथि : 27 सितंबर 2025 से 16 नवंबर 2025
- फ्रीक्वेंसी : हावड़ा से हर शनिवार, रक्सौल से हर रविवार
- प्रस्थान (03043) : हावड़ा रात 11 बजे, रक्सौल शाम 4:15 बजे
- वापसी (03044) : रक्सौल शाम 5:45 बजे, हावड़ा सुबह 10:50 बजे
- कोच संरचना : 1 सेकेंड एसी, 2 थर्ड एसी, 9 स्लीपर, 4 जनरल
सियालदह-गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल (03131/03132)
- चलने की तिथि : 30 सितंबर 2025 से 19 नवंबर 2025
- फ्रीक्वेंसी : सियालदह से हर मंगलवार व गुरुवार, गोरखपुर से हर बुधवार व शुक्रवार
- प्रस्थान (03131) : सियालदह शाम 6:15 बजे, गोरखपुर सुबह 10:30 बजे
- वापसी (03132) : गोरखपुर दोपहर 1 बजे, सियालदह सुबह 7:30 बजे
- कोच संरचना : 4 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 6 जनरल
आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल (03527/03528)
- चलने की तिथि : 26 सितंबर 2025 से 8 नवंबर 2025
- फ्रीक्वेंसी : आसनसोल से हर शुक्रवार, गोरखपुर से हर शनिवार
- प्रस्थान (03527) : आसनसोल दोपहर 1:20 बजे, गोरखपुर सुबह 3:30 बजे
- वापसी (03528) : गोरखपुर सुबह 6:30 बजे, आसनसोल रात 8:45 बजे
- कोच संरचना : 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 4 जनरल
रेलवे की अपील
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले ट्रेन का समय और स्टेशन संबंधी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त करें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।