Samachar Post डेस्क, रांची : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में आरोपित शार्प शूटर अमन सिंह की हत्या धनबाद जेल में कर दी गई थी। यह वारदात तीन दिसंबर 2023 को हुई थी। जांच में सामने आया कि प्रयागराज निवासी रिंकू सिंह ने इस साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
फरार है नीरज सिंह हत्याकांड का अभियुक्त रिंकू
रिंकू उर्फ विकास उर्फ धर्मेंद्र सिंह, नीरज सिंह हत्याकांड का एक फरार अभियुक्त है। इस मामले में पुलिस अब तक 11 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है, जबकि छह अभियुक्तों पर जांच अब भी जारी है। इन अभियुक्तों की सूची में रिंकू का नाम भी शामिल है।
छह अभियुक्तों पर अब भी जांच जारी
जांच के दायरे में जिन छह अभियुक्तों के नाम सामने आए हैं, उनमें गया सिंह, महंत पांडेय, संतोष, मोनू, रिंकू उर्फ विकास उर्फ धर्मेंद्र सिंह और सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष शामिल हैं। इनमें से रिंकू वर्ष 2023 से ही कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें : बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड पर फैसला आज, धनबाद में हाई अलर्ट
जमानत की शर्त तोड़कर हुआ फरार
पुलिस ने रिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर आया। कोर्ट ने शर्त रखी थी कि वह हर तारीख पर ट्रायल कोर्ट में हाजिर होगा, मगर रिंकू ने शर्त तोड़ दी और कभी अदालत में पेश नहीं हुआ। नतीजतन, ट्रायल कोर्ट ने उसका बेल बांड रद्द कर दिया। इसके बाद से वह लगातार फरार है। इस बीच, जेल में अमन सिंह की हत्या की साजिश में भी उसका नाम सामने आया।
तीन अभियुक्त जमानत रद्द होने के बाद भी फरार
नीरज सिंह हत्याकांड में तीन अभियुक्त ऐसे हैं, जिनकी जमानत रद्द होने के बावजूद वे अब तक फरार हैं। इनमें रिंकू, कुर्बान अली और संतोष सिंह का नाम शामिल है। खासकर संतोष हत्याकांड के बाद से ही फरार है। वह न तो कभी कोर्ट में पेश हुआ और न ही पुलिस की गिरफ्त में आया।
सुप्रीम कोर्ट ने कुर्बान अली की बेल पर लगाई रोक
पांच मार्च 2025 को झारखंड हाईकोर्ट ने अभियुक्त कुर्बान अली को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को निलंबित कर दिया। आदेश रद्द होने के बाद भी कुर्बान अली वापस जेल नहीं पहुंचा और अब तक फरार है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।