- नए रूट्स पर उड़ान सेवा शुरू
Samachar Post डेस्क, रांची : एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रांची से अपनी विमान सेवा का विस्तार करते हुए यात्रियों के लिए नई सुविधा की घोषणा की है। अब रांची एयरपोर्ट से भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, इंदौर, गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम जैसे शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। यह ट्रांजिट एयर सेवा 1 सितंबर से लागू होगी।
बड़े शहरों से होकर जाएंगी उड़ानें
एयरपोर्ट निदेशक आर.आर. मौर्या ने बताया कि रांची से उड़ान भरने वाले विमान विभिन्न बड़े शहरों के माध्यम से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएंगे।
- भुवनेश्वर के लिए विमान मुंबई होकर जाएगा।
- इंदौर के लिए उड़ानें दिल्ली से होकर जाएंगी।
- गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम के लिए विमान बेंगलुरू के रास्ते जाएंगे।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन रूट्स पर विमानों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है, ताकि बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।
यह भी पढ़ें : न्यायमूर्ति नवनीत कुमार बने JSERC के नए अध्यक्ष, राजभवन में ली शपथ
गोवा फ्लाइट भी जल्द
एयर इंडिया एक्सप्रेस के सूत्रों ने बताया कि रांची से गोवा के लिए उड़ान सेवा की तैयारी अंतिम चरण में है। बीते 15 दिनों से इसका ट्रायल चल रहा है, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से यह सेवा 1 सितंबर से शुरू नहीं हो पाएगी। हालांकि, संभावना है कि सितंबर माह के भीतर यह उड़ान शुरू कर दी जाएगी। यह विमान भी मुंबई होकर गोवा जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।