- झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई
Samachar Post डेस्क, रांची : राहुल गांधी द्वारा दाखिल कवैशिंग याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन की कोर्ट में सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के अधिवक्ताओं ने बहस के लिए अधिक समय की मांग की। कोर्ट ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख दो सप्ताह बाद निर्धारित कर दी।
यह भी पढ़ें : देवघर में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाए लापरवाही के आरोप
मामला और ट्रांसफर का विवरण
यह मामला चाईबासा के प्रताप कुमार द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराया गया था। पहले यह केस रांची कोर्ट में ट्रांसफर किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद इसे पुनः चाईबासा कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया।
पक्षों की ओर से बहस
प्रताप कुमार की ओर से हाईकोर्ट अधिवक्ता विनोद कुमार साहू ने अदालत में पक्ष रखा। वहीं, राहुल गांधी की तरफ से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश और दीपांकर राय ने अपने पक्ष में बहस की।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।