- हजारीबाग पुलिस अकादमी में परीक्षा परिणाम
Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में हाल ही में आयोजित परीक्षा में आठ अधिकारियों में से सात ने सफलता हासिल की है, जबकि एक डीएसपी फेल हो गए। यह परीक्षा उन अधिकारियों के लिए आयोजित की गई थी, जो बैकलॉग परीक्षा के माध्यम से सीधे नियुक्त हुए थे। परीक्षा झारखंड प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा संचालित बुनियादी प्रशिक्षण के पहले सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा का हिस्सा थी और इसे 13 मई 2025 को संपन्न कराया गया।
यह भी पढ़ें : महालेखाकार की रिपोर्ट : झारखंड में फॉरेस्ट लैंड और वन्य जीव दोनों घटे
परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी
परीक्षा में पास होने वाले अधिकारियों में चार डीएसपी और तीन कारा अधीक्षक शामिल हैं। पास हुए डीएसपी में अमित कुमार, मृत्युंजय राम, लखन बरनवाल और बिरजू कुमार मेहता शामिल हैं। वहीं कारा अधीक्षक पद पर सफलता पाने वाले अधिकारियों में गोपाल चंद्र महतो, कौशिक कुमार, नील प्रवीण कुल्लू और परमेश्वर भगत शामिल हैं।
फेल हुए अधिकारी
हालांकि परीक्षा में अधिकांश अधिकारी सफल रहे, डीएसपी बिरजू कुमार मेहता सुपरविजन विषय में असफल रहे। यह परिणाम झारखंड पुलिस प्रशिक्षण की कड़ी मेहनत और अधिकारीयों की तैयारी की गंभीरता को उजागर करता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।