- विधानसभा में हुआ लोकार्पण
Samachar Post डेस्क, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार को झारखंड विधानसभा में राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन द्वारा लिखित पुस्तक “बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग देवघर – A Touch of the Divine (दिव्यता का स्पर्श)” का विधिवत लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महाधिवक्ता राजीव रंजन को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह देवघर और बाबा बैद्यनाथ धाम की ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक विरासत को भी सहेजती है।
पुस्तक में क्या है खास?
- बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की ऐतिहासिकता और प्राचीनता का वर्णन।
- धार्मिक आस्था, पौराणिक महत्व और सांस्कृतिक पहलुओं पर प्रकाश।
- ज्योतिर्लिंग से जुड़े वैधानिक और सामाजिक पहलुओं की चर्चा।
यह भी पढ़ें : गुमला : NHAI के बायपास सड़क निर्माण का विरोध तेज, DC से मुलाकात कर ग्रामीणों ने दर्ज की आपत्ति
लोकार्पण समारोह में रही खास मौजूदगी
इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव अरवा राजकमल, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, अपर महाधिवक्ता अच्युत केशव, और राजकीय अधिवक्ता मनोज कुमार मौजूद थे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।