Samachar Post डेस्क, रांची : जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में शनिवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। चक्रधरपुर के कुरुलिया गांव निवासी 50 वर्षीय रघुनाथ मुंडा ने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
पेट दर्द और दस्त की शिकायत पर भर्ती
जानकारी के मुताबिक, रघुनाथ को 21 अगस्त को दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार होने के बाद उन्हें मेडिसिन वार्ड के बेड नंबर 518 पर शिफ्ट किया गया था।
देर रात अचानक उठकर बाहर निकले
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात रघुनाथ बेचैन थे और नींद नहीं ले पा रहे थे। उनके बगल में भर्ती मरीज विष्णु पदो ने बताया कि देर रात अचानक वह बिस्तर से उठे और बाहर चले गए। उस समय उनकी पत्नी दामंती मुंडा नीचे गई हुई थीं। जब वह लौटीं और पति को बिस्तर पर नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। इसी बीच सफाईकर्मियों ने चौथी मंजिल से नीचे, ग्राउंड फ्लोर और बालकनी के बीच रघुनाथ को अचेत अवस्था में पड़ा पाया।
यह भी पढ़ें : लावारिस बोलेरो से आ रही थी कराहने की आवाज, अंदर झांका तो दंग रह गए लोग
अस्पताल और पुलिस की टीम मौके पर
सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। रघुनाथ को तुरंत इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शराब की लत बनी वजह?
परिजनों और अस्पताल कर्मियों ने बताया कि रघुनाथ लंबे समय से शराब के आदी थे। अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उन्हें शराब नहीं मिल पाई, जिससे उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।