Samachar Post डेस्क, रांची : जमशेदपुर पोटका थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गीतिलता गांव के पास खड़ी एक लावारिस बोलेरो से कराहने की आवाजें सुनाई दीं। ग्रामीण जब पास पहुंचे तो दृश्य देखकर दंग रह गए। बोलेरो (क्यूआर 11 ई-8745) के भीतर चार बैल ठूंसे हुए मिले, जिनमें से तीन की दम घुटने से मौत हो चुकी थी, जबकि एक गंभीर हालत में जिंदा था।
तस्करी का मामला आया सामने
सूचना पर पोटका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली। जांच में पता चला कि मवेशियों को ओडिशा के दुंदु क्षेत्र से जमशेदपुर ले जाया जा रहा था। रास्ते में वाहन खराब होने पर तस्कर बोलेरो को छोड़कर फरार हो गए।
दर्दनाक मंजर
ग्रामीणों ने बताया कि छोटे वाहन में चार बड़े बैलों को जबरन ठूंस दिया गया था। उनकी जीभ और टांगों को मोटी रस्सियों से बांध दिया गया था, जिससे दम घुटने और दबाव के कारण तीन बैलों की मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। उनका आरोप है कि क्षेत्र में लगातार मवेशी तस्करी हो रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर : स्वर्णरेखा-खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर, MNAC ने दिए जलनिकासी सुधार के निर्देश
पुलिस की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है और अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घायल बैल को इलाज के लिए नजदीकी पशु चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि वाहन के आधार पर आरोपितों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।