Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में आज कार्यवाही की शुरुआत होते ही जोरदार हंगामा देखने को मिला। जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्षी विधायक सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 भूमि विवाद को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए।
सत्ता पक्ष भी उतरा वेल में
विपक्ष के विरोध को देखते हुए सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में उतर आए और दोनों ओर से जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। सदन का माहौल शोर-शराबे में बदल गया, जिससे कार्यवाही संचालित करना मुश्किल हो गया।
यह भी पढ़ें : झारखंड विस का मॉनसून सत्र : हंगामे के आसार, रिम्स-2 से लेकर एनकाउंटर तक गूंजेंगे मुद्दे
लगातार हंगामे और नारेबाजी के बीच स्थिति सामान्य नहीं हुई, तो सदन को 12:30 बजे तक स्थगित करना पड़ा। माना जा रहा है कि विपक्ष पूरे सत्र के दौरान सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 से जुड़ी जमीन विवाद जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा।
आने वाले दिनों में और टकराव की आशंका
राजनीतिक माहौल को देखते हुए माना जा रहा है कि मानसून सत्र में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच और भी तीखे टकराव देखने को मिल सकते हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।