Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति अपना ली। सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 विवाद को लेकर विपक्षी विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
हाथों में तख्तियां, सरकार पर निशाना
विपक्षी विधायक हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे। इन पर लिखा था , सूर्या हांसदा के खून का हिसाब, आदिवासी समाज मांग रहा जवाब। नेताओं ने कहा कि वे इन मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाएंगे।
विपक्ष का आरोप : फर्जी था एनकाउंटर
विपक्ष का आरोप है कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर फर्जी है और इसमें सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। इसी वजह से इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग की गई है।
रिम्स-2 को लेकर भी घिर रही सरकार
इधर, रांची के नगड़ी इलाके में बन रहे रिम्स-2 अस्पताल को लेकर भी विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय रैयतों और पुलिस के बीच झड़प के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार जबरन भूमि अधिग्रहण कर रही है और आदिवासी हितों की अनदेखी कर रही है।
यह भी पढ़ें : रिम्स-2 जमीन विवाद : चंपाई सोरेन ‘हाउस अरेस्ट’, नगड़ी में नहीं चल पाया हल
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।