Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और इसके हंगामेदार होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। पक्ष और विपक्ष अपने-अपने एजेंडे के साथ सदन में उतरेंगे। नगड़ी में रिम्स-2 के निर्माण को लेकर चल रहा विरोध, भाजपा विधायक चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट किए जाने की घटना और गोड्डा में सूर्या हांसदा के कथित फर्जी एनकाउंटर का मामला सदन में गूंजने की संभावना है। वहीं सत्ता पक्ष भी केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर हमलावर रुख अपनाने की तैयारी में है।
विपक्ष उठाएगा रिम्स-2 और एनकाउंटर का मुद्दा
भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन छीनने पर तुली है। नगड़ी में रिम्स-2 के लिए अधिग्रहीत जमीन पर किसान पीढ़ियों से खेती करते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने गोड्डा के सूर्या हांसदा एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की। जायसवाल ने साफ कहा कि विपक्ष इन दोनों मुद्दों पर सदन में सरकार से जवाब मांगेगा।
यह भी पढ़ें :सीयूजे: द्वितीय चरण का नामांकन कल से शुरू, 11 कोर्स के 112 रिक्त सीटों में एडमिशन का मौका
सत्ता पक्ष का केंद्र सरकार पर हमला
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने जानकारी दी कि 25 और 26 अगस्त को सत्ता पक्ष केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सदन के भीतर और बाहर प्रदर्शन करेगा। खासतौर पर संविधान के 130वें संशोधन का विरोध किया जाएगा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि इस संशोधन के जरिए विपक्ष को दबाने और सहयोगी दलों को डराने की कोशिश की जा रही है।
शिबू सोरेन को भारत रत्न का प्रस्ताव
झामुमो विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरकार सदन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव लाएगी और इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।