Samachar Post डेस्क, रांची : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत होने पर गुस्साए पिता ने अपने बच्चे का शव झोले में रखा और कलेक्ट्रेट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। यह दृश्य देख प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
पिता ने आरोप लगाया कि निजी गोलदार अस्पताल की लापरवाही और अमानवीय बर्ताव के कारण बच्चे की मौत हुई। उसने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने 8 हजार रुपये जमा कराने के बावजूद पैसे कम बताकर पत्नी को धक्का देकर बाहर निकाल दिया और इलाज से मना कर दिया। हालत बिगड़ने पर महिला को दूसरे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने मृत बच्चे को जन्म दिया।
यह भी पढ़ें : स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
अस्पताल सील, जांच शुरू
- सूचना पर सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, एसडीएम अश्विनी कुमार और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे।
- प्रशासन ने गोलदार अस्पताल को तुरंत सील कर दिया।
- वहां भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित जिला महिला अस्पताल शिफ्ट कराया गया।
- अधिकारियों ने कहा कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने उठाया इलाज का खर्च
- डीएम ने निर्देश दिया कि प्रसूता को किसी भी हाल में बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।
- इलाज का पूरा खर्च अब प्रशासन उठाएगा।
- फिलहाल महिला की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
- डीएम ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।