Samachar Post रिपोर्टर, रांची : गिरिडीह में शनिवार को नगर निगम की 14 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इन योजनाओं की नींव रखी और कहा कि इससे शहर में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।
14 योजनाओं का शिलान्यास
इन योजनाओं में प्रमुख सड़कों पर पीसीसी सड़क निर्माण, विद्यालयों में मिट्टी भराई और अन्य आधारभूत संरचनाओं से जुड़े कार्य शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन कार्यों के पूरा होने से लोगों को जाम और जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी, वहीं स्कूलों में मिट्टी भराई से पढ़ाई-लिखाई का माहौल बेहतर होगा।
वीर कुंवर सिंह चौक से हुई शुरुआत
शिलान्यास समारोह स्टेशन रोड स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री सोनू ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। इसके बाद नगर निगम पदाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
यह भी पढ़ें : पलामू में डीएसपी हेडक्वार्टर का पद सृजित होगा, डीआईजी नौशाद आलम ने किया निरीक्षण
मंत्री सोनू ने कहा
क्षेत्र के विकास के लिए नगर निगम की इन योजनाओं से शहर की तस्वीर बदलेगी और लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। सरकार की प्राथमिकता बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है, जिसमें सड़क, जलनिकासी, शिक्षा और स्वच्छता जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
नागरिकों ने जताया आभार
शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल शहरवासियों और कार्यकर्ताओं ने मंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पूरा होने से इलाके की लंबे समय से चली आ रही कई समस्याओं का समाधान होगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।